Current Style: Standard

Current Size: 100%

अब दृष्टिबाधित बच्चों को भी मिलेगी शिक्षा, इन संस्थाओं ने उठाया सराहनीय कदम, जानिए डिटेल्स

Fri, 02/16/2024 - 11:22 -- geeta.nair

मोहित शर्मा/करौली:- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी निभाने वाला और उनके कौशल के विकास के लिए काम करने वाला नेहरू युवा केंद्र अब शिक्षा से वंचित दृष्टिहीन बच्चों के लिए भी मददगार साबित होगा. इसके लिए नेहरू युवा केन्द्र करौली और एक कदम फाउंडेशन ने राजस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों को अरुणोदय प्रोग्राम के तहत शिक्षा देने की योजना बनाई हैं. इसके लिए दोनों संस्था ने एक संकल्प लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसमें दोनों संस्था मिलकर ब्रेल लिपि के जरिए शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित बनाने का काम करेगी.
दृष्टिबाधित बच्चों को मिलेगी शिक्षा
राजस्थान प्रदेश के जिला करौली के मंडरायल, हिंडौन और सपोटरा ब्लॉक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी और एक कदम फाउंडेशन के अधिकारियों ने भी दृष्टिबाधित बच्चों को शिक्षा के मार्ग से जोड़ने के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें दृष्टिबाधित बच्चों को दैनिक क्रिया व ब्रेल लिपि के माध्यम से भविष्य में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
Source: https://hindi.news18.com/news/rajasthan/karauli-nehru-yuva-kendra-connect-visually-impaired-children-with-education-teach-braille-script-to-children-8068150.html

 

Category: 
Month of Issue: 
February
Year of Issue: 
2 024
Source: 
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/karauli-nehru-yuva-kendra-connect-visually-impaired-children-with-education-teach-braille-script-to-children-8068150.html
Segregate as: 
National

Facebook comments