Lok Sabha Election 2019: देशभर के दिव्यागों के लिए दून में तैयार हो रहें हैं ‘मतपत्र’
दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि में मतपत्र बनाने काम शुरू हो गया है। पहले चरण में पांच राज्यों की 138 लोकसभा सीटों के लिए 14 हजार बैलेट पेपर तैयार किए जा रहे हैं। यह डमी बैलेट पेपर ईवीएम मशीन के साथ दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए लगेंगे। देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टिबाधित संस्थान(एनआईवीएच) में इन दिनों ब्रेल लिपि के बैलेट पेपर बनाने का काम चल रहा है। उत्तराखंड के साथ ही यूपी, हरियाणा, बिहार और हिमाचल प्रदेश के 139 लोकसभा क्षेत्रों के लिए इन मतपत्रों को तैयार किया जा रहा है। एनआईवीएच निदेशक नचिकेता राउत का कहना है कि जिन लोकसभा क्षेत्रों से ब्रेल लिपि मतपत्रों की मांग आई थी, उन्हें तैयार
Facebook comments