1800-300-20469, दृष्टिहीनों के लिए हेल्पडेस्क लांच
नई दिल्ली। देशभर के दृष्टिहीनों के लिए सहायता केंद्र (हेल्पडेस्क) की शुरुआत की गई है। दृष्टिहीन अब एक टोल फ्री नंबर 1800-300-20469 पर फोन कर अपने से संबंधित कोई भी जानकारी पा सकेंगे। विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव लव वर्मा ने सोमवार को औपचारिक तौर पर दृष्टिहीनों के लिए आइवे हेल्पडेस्क को लांच किया।
Facebook comments