बोस्टन। दृष्टि बाधित लोगों के लिए एक नया सहारा बन गया है। भारतवंशी समेत वैज्ञानिकों के एक दल ने 3डी कैमरा युक्त ऐसा उपकरण बनाया है जो ऐसे लोगों को रास्ता दिखाने में सक्षम होगा। यह उपकरण कम ऊर्जा खपत वाली एक खास चिप के जरिये 3डी कैमरा के डाटा की प्रोसेसिंग करता है।
चिप और कैमरा की मदद से मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने उपकरण का प्रोटोटाइप तैयार किया। उन्होंने कहा कि यह उपकरण अपने आप में दृष्टि बाधित लोगों के लिए एक नेविगेशन सिस्टम की तरह काम करता है।
एक दूरबीन के आकार का यह उपकरण गले में पहना जा सकता है। इस उपकरण के जरिये व्यक्ति को अपने रास्ते में पड़ने वाली नजदीकी बाधाओं का पता लगता है। शोधकर्ता डोंगसक जियोन ने कहा, "इस तरह के उपकरण विकसित करने की दिशा में पहले भी काम हुए हैं।
अब तक ऐसे उपकरणों का आकार उनकी अहम समस्या रहा है। इनमें कई तरह की प्रोसेसिंग की जरूरत के कारण इनका आकार बड़ा होता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने इसे विकसित किया है।"
Source: http://naidunia.jagran.com/world-navigation-system-for-blind-peoples-653409
Facebook comments