नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस 2018 में चुना गया
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता
केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा अनन्या पाण्डेय ने दृष्टिबाधितों के लिए एक उपकरण तैयार किया है। आईआर कैप (यानि इन्फ्रारेड) कैप दृष्टिहीन लोगों को आने वाली बाधाओं से आगाह करेगा| अनन्या पाण्डेय ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस 2018 में भाग लिया तथा उसका यह उपकरण राष्ट्रीय साइंस कांग्रेस भुवनेश्वर के लिए चयनित किया गया | स्कूल प्राचार्या संगीता यादव ने बताया कि स्कूल के रसायन विज्ञान के शिक्षक ऋषि गुप्ता की देखरेख में तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस टोपी में एक बाईब्रेटर लगा है जो ये बताएगा कि शौचालय का दरवाजा कहां है | दरवाजे पर इन्फ्रारेड रिसीवर लगा रहेगा | कैप पर लगी विकिरण किरणे इस रिसीवर से टकरा कर पूर्व सूचना देंगे | दरवाजे पर लगी मोटर एवं ध्वनियंत्र की आवाज दृष्टिहीनों को आगाह कर देगी | जिससे दुर्घटना की संभावना काफी हद तक कम हो जायेगी |
Facebook comments