Current Style: Standard

Current Size: 100%

There Will Be No Practical Examination Of Visually Impaired Students In Subjects Other Than Music

Fri, 03/25/2022 - 10:23 -- geeta.nair

दृष्टिहीन विद्यार्थियों की संगीत को छोड़ अन्य विषयों की नहीं होगी प्रायोगिक परीक्षा

करनाल। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार दिव्यांग विद्यार्थियों को खास सुविधाएं मिलेंगी। दृष्टिहीन विद्यार्थियों की संगीत को छोड़कर अन्य किसी भी विषय की प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी। मूक-बधिर विद्यार्थी को परीक्षा में अनिवार्य दो भाषाओं में से एक भाषा की छूट मिलेगी। खास बात यह है कि हिसार, करनाल और गुरुग्राम जिले में दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र भी उन्हीं के स्कूल में होगा। अन्य जिलों में इन विद्यार्थियों की परीक्षा भूतल के कमरों में होगी। इसके अलावा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क लेखक की व्यवस्था भी की जाएगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी (दृष्टिबाधित, मूक-बधिर, डिसलेक्सिक व स्पष्टिक और अपने हाथ से लिखने में असमर्थ) विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं बौर बारहवीं की परीक्षाओं में विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी और परीक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू हो रही हैं।
गणित और विज्ञान का अलग से आएगा प्रश्नपत्र
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को पाठ्यक्रम में विशेष छूट के साथ 10वीं कक्षा की गणित व विज्ञान विषयों में अलग से प्रश्नपत्र तैयार होंगे। अन्य विषयों में डायग्राम, चित्र और ग्राफ की आवश्यकता वाले प्रश्न के विकल्प में दूसरा प्रश्न दिए जाने की सुविधा रहेगी। दृष्टिबाधित परीक्षार्थी को ब्रेल लिपि में प्रश्नपत्र दिया जा सकता है और कंप्यूटर, बड़े अक्षरों में प्रश्नपत्र की व्यवस्था रहेगी।
इन विद्यार्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं
- दृष्टिहीन विद्यार्थियों को संगीत विषय को छोड़कर अन्य विषयों जैसे ड्राइंग, गणित में ज्योमेट्री और विज्ञान विषयों में प्रायोगिक परीक्षा से छूट रहेगी।
- मूक-बधिर, डिसलेक्सिया व स्पाष्टिक रोग से पीड़ित बच्चों को अनिवार्य दो भाषाओं में से एक भाषा की छूट रहेगी।
- निशुल्क लेखक की सुविधा पाने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा।
वर्जन- फोटो- 82
परीक्षा पंजीकरण फीस में भी मिली छूट
सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के विद्यार्थियों के हित में बोर्ड की ओर से कई निर्णय लिए गए हैं। इनके आर्थिक हित को ध्यान में रखते हुए इन विद्यालयों के सभी प्रकार के शुल्क जैसे परीक्षा पंजीकरण और केंद्र चार्ज में भी छूट रहेगी। 30 मार्च से परीक्षाएं शुरू हैं, इस संदर्भ में केंद्र अधीक्षकों को भी सूचित कर दिया है।
Source; https://www.amarujala.com/haryana/karnal/there-will-be-no-practical-examination-of-visually-impaired-students-in-subjects-other-than-music-karnal-news-knl1027978191

Category: 
Month of Issue: 
March
Year of Issue: 
2 022
Source: 
https://www.amarujala.com/haryana/karnal/there-will-be-no-practical-examination-of-visually-impaired-students-in-subjects-other-than-music-karnal-news-knl1027978191
Segregate as: 
National

Facebook comments