दृष्टि बाधितों को रास्ता दिखाएगा खास उपकरण
बोस्टन। दृष्टि बाधित लोगों के लिए एक नया सहारा बन गया है। भारतवंशी समेत वैज्ञानिकों के एक दल ने 3डी कैमरा युक्त ऐसा उपकरण बनाया है जो ऐसे लोगों को रास्ता दिखाने में सक्षम होगा। यह उपकरण कम ऊर्जा खपत वाली एक खास चिप के जरिये 3डी कैमरा के डाटा की प्रोसेसिंग करता है।
Facebook comments